अमेरिका में जून तिमाही में विकास की रफ्तार बढ़ी

अमेरिका में जून तिमाही में मजबूत ग्रोथ हुई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता खर्च में बढ़ोत्तरी और बिजनेस इन्वेस्टमेंट में सुधार के दम पर जून तिमाही की GDP ग्रोथ संशोधित होकर 3.9% पर पहुंच गई। इससे पहले कॉमर्स विभाग ने GDP 3.7% रहने की बात कही थी।

अमेरिका ने इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में महज 0.6% की दर से विकास किया था। ग्रोथ में आए इस उछाल के पीछे उपभोक्ता खर्च, जिसकी हिस्सेदारी अमेरिकी इकोनॉमी में 70% है, में आए जोरदार तेजी प्रमुख वजह है।

((भारत के विकास की रफ्तार धीमी पड़ी, अप्रैल-जून तिमाही में GDP@7.00%
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp700.html

((आम लोगों के लिए GDP के मायने 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp_31.html

कोई टिप्पणी नहीं