आपकी पसंदीदा छोटी बचत स्कीम पर ब्याज घटाएगी सरकार

छोटी बचत पर ज्यादा ब्याज सरकार को पसंद नहीं
छोटी बचत के फायदे कम करेगी सरकार 

सरकार छोटी बचत पर मिलने वाले ब्याज दर की समीक्षा करेगी। इस समीक्षा के जरिए सरकार इन बचत स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर को बाजार का आधार पर तय करने लायक बनाएगी। यानी अगर बाजार में ब्याज बढ़ने का रुख है तो छोटी बचत सकीम पर ब्याज बढ़ाएगी सरकार और अगर ब्याज घटने का रुख है तो ब्याज घटाएगी सरकार। इकोनॉमिक अफेयर्स सचिव शक्तिकांता दास ने छोटी बचत पर मिलने वाले
ब्याज की समीक्षा करने की जरूरत पर बल दिया है।

बता दें कि बैकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम ब्याज देने की वजह से छोटी बचत स्कीम आम लोगों में खासा लोकप्रिय है, क्योंकि इन स्कीम में निवेश पर 8.7-9.3% तक हर साल ब्याज मिल जाता है, जो कि महंगाई के असर को कम करने के लिए फिलहाल बेहतर है।

छोटी बचत में पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम(एमआईएस), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम, सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीम शामिल है ।इन स्कीम में निवेश पर 8.7-9.3% तक हर साल ब्याज मिल जाता है।


((बड़े फायदे हैं छोटी बचत के
((छोटी बचत, बड़े फायदे
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/04/blog-post_23.html

कोई टिप्पणी नहीं