आंध्रा बैंक का कर्ज हुआ सस्ता

आंध्रा बैंक ने बेस रेट यानि मिनिमम लेंडिंग रेट में 0.25%  की कटौती करते हुए इसे 9.75% कर दिया है जो कि तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। बैंक के इस फैसले से सभी तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे। साथ ही EMI का बोझ भी कम होगा।

रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख दरों में 0.5 % की कटौती करने के बाद बैंक ने बेस रेट में कटौती की है। रिजर्व बैंक ने प्रमुख दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को देने की अपील की है।

((स्टेट बैंक ने सस्ता किया कर्ज, FD पर ब्याज भी घटाया 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/fd.html

((रिजर्व बैंक का तोहफा, रेपो रेट 0.5%घटाकर 6.75 % किया, CRR में बदलाव नहीं 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/05-675-crr.html

कोई टिप्पणी नहीं