स्टेट बैंक ने सस्ता किया कर्ज, FD पर ब्याज भी घटाया

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक तरफ जहां लोन ग्राहकों को तोहफा दिया है वहीं दूसरी ओर फिक्स्ड डिपॉजिट करने वालों को मायूस किया है।

कर्ज सबसे सस्ता: 
बैंक ने बेस रेट यानी मिनिमम लेंडिंग रेट में 0.4% की कटौती करते हुए इसे 9.3% सालाना कर दिया है, जो कि अभी सबसे सस्ता कर्ज है। इसके बाद प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक का कर्ज सबसे सस्ता 9.35 % है। रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख दरों में 0.5% की कटौती के बाद स्टेट बैंक ने ये कदम उठाया है।

रिजर्व बैंक इस साल अब तक प्रमुख दरों में 1.25% की कटौती कर चुका है लेकिन बैंक रिजर्व बैंक की कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को नहीं दे रहे हैं। बैंकों ने अभी तक 0.7% की कटौती का फायदा ग्राहकों को दिया है। रिजर्व बैंक ने प्रमुख दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को देने की अपील की है।

फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में कटौती: 
स्टेट बैंक ने बेस रेट में कटौती के साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट में भी कटौती की घोषणा की है। बैंक डिपॉजिट रेट में 0.25% की कटौती करने का ऐलान किया है जो कि 5 अक्टूबर से लागू होगा।

((रिजर्व बैंक का तोहफा, रेपो रेट 0.5%घटाकर 6.75 % किया, CRR में बदलाव नहीं 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/05-675-crr.html

((HDFC बैंक ने कर्ज घटाकर 9.35% किया 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/hdfc-935.html

कोई टिप्पणी नहीं