NTPC का टैक्स फ्री बॉन्ड इश्यू बुधवार को खुलेगा

अगर आप एफडी, पीपीएफ के अलावा पैसे लगाने के लिए किसी दूसरे निवेश साधन की तलाश कर रहे हैं तो एनटीपीसी का टैक्स फ्री बॉन्ड इश्यू आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

 बुधवार यानी 23 सितंबर को एनटीपीसी का 700 करोड़ रुपए का टैक्स फ्री बॉन्ड इश्यू खुलेगा। इसमें से 40% या 208 करोड़ रीटेल निवेशक के लिए आरक्षित है। बाकी इश्यू गैर-रीटेल निवेशक, क्यूआईबी यानी क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, कॉर्पोरेट्स और एचएनआई यानी हाई नेटवर्थ इंडियनंस के लिए है। इससे पहले इस साल जुलाई में सरकार ने कंपनी को टैक्स फ्री बॉन्ड के जरिए 1000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी थी जिसमें 700 करोड़ रुपए का ये पब्लिक इश्यू शामिल है।

कितनी अवधि के बॉन्ड: 
बॉन्ड तीन अवधि 10 साल, 15 साल और 20 साल के लिए रहेगा।

रिटर्न: 

रीटेल निवेशक के लिए 10 साल अवधि वाले बॉन्ड पर 7.36% रिटर्न, 15 साल वाले बॉन्ड पर 7.53%  और 20 साल वाले बॉन्ड पर 7.62% रिटर्न मिलेगा। वहीं गैर-रीटेल निवेशक के लिए 10 साल अवधि वाले बॉन्ड पर 7.11% रिटर्न, 15 साल वाले बॉन्ड पर 7.37% और 20 साल वाले बॉन्ड पर 7.37% रिटर्न मिलेगा।

NTPC के बाद  REC,IREDA, NHAI, IRFC और HUDCO जैसी कंपनियां भी टैक्स फ्री बॉन्ड लाने की तैयारी में है।

((टैक्स फ्री बॉन्ड, एफडी, पीपीएफ में बेहतर कौन ?

कोई टिप्पणी नहीं