बढ़ता रहे देश, 'सोने पे सुहागा' होगा आपका निवेश: भाग-3

अब बात करते हैं प्रधानमंत्री द्वारा लांच की गई तीसरी स्कीम भारतीय स्वर्ण सिक्का (India Gold Coin) की।

अशोक चक्र के प्रतीक वाले सोने का सिक्का लांच किया गया है ताकि आयातित सिक्के पर से हमारी निर्भरता खत्म हो और साथ ही राष्ट्रीय स्वाभिमान का भी गौरव हो।


वजन: 5,10, 20 ग्राम में उपलब्ध
शुद्धता: 24 कैरेट
कहां से खरीदें: शुरू में मान्यता प्राप्त और अधिकृत MMTC आउटलेट्स
में, बाद में बैंक  और पोस्टऑफिस में

देश को इन स्कीम्स से कैसे लाभ पहुंचेगा? 

-देश में घरों और मंदिरों में करीब 20 हजार टन सोना बेकार पड़ा है। अगर इसे सिस्टम में लाया जाए, तो इससे हमारी जरूरत तो पूरी होगी ही, साथ ही एक्सपोर्ट पर से हमारी निर्भरता काफी कम हो जाएगी।

बता दें कि कच्चे तेल के बाद भारत सबसे ज्यादा सोने का ही इंपोर्ट करता है यानी कच्चे तेल के बाद सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा सोने पर खर्च होता है। ज्यादा इंपोर्ट का मतलब ज्यादा विदेशी मुद्रा खर्च जिससे हमारे करंट अकाउंट डेफिसिट बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।

एक बात और भारत दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का आयात और इस्तेमाल करने वाला देश है, लेकिन यहां सोने का उत्पादन नाम मात्र का भी नहीं होता है। साथ ही सोने का कोई औद्योगिक इस्तेमाल भी नहीं होता है। इसलिए सोने का आयात हमारी इकोनॉमी के लिए काफी बड़ा सिरदर्द साबित होता है। तो क्यों ना, हम अपने घरों में बेकार पड़े सोने को सिस्टम में लाएं, उस पर मुनाफा कमाएं और साथ ही देश को आगे बढ़ाने में मदद करें।

((बढ़ता रहे देश, 'सोने पे सुहागा' होगा आपका निवेश: भाग-2
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/2.html

((प्रधानमंत्री ने सोने से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/blog-post_5.html

((भारतीय स्वर्ण सिक्के राष्ट्रीय गौरव: प्रधानमंत्री 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/pm.html

((सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश से मिले ब्याज पर टैक्स लगेगा, ब्याज 2.75% सालाना
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/275.html

कोई टिप्पणी नहीं