44 हजार करोड़ रुपए के संबंध में बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से होगा लागू

देश के 9 करोड़ बंद पड़े पीएफ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। अब तक इन बंद पड़े  खातों पर कोई ब्याज नहीं मिलता था लेकिन इस साल एक अप्रैल से इन पर भी ब्याज मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में ये फैसला हुआ।

क्या होते हैं निष्क्रिय खाते या इनऑपरेटिव अकाउंट्स ? 
बंद पड़े खाते या निष्क्रिय खाते या इनऑपरेटिव अकाउंट्स वह खाते हैं, जिनमें पिछले 36 महीनों यानी 3 सालों से ना ही कर्मचारी और ना ही कम्पनी की ओर से रकम डाले गए हों।

कितने लोगों को होगा फायदा? 
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस फैसले से समाज के बड़े तबके को फायदा होगा। लगातार  नौकरियां बदलने वाले कर्मचारियों को इससे फायदा होगा। 2015-16 के इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक कुल 15 करोड़ पीएफ खातों में से 9 करोड़ से अधिक खाते निष्क्रिय पड़े हैं। इनमें 44 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रकम जमा हो सकते हैं। ई.पी.एफ.ओ. अपने खाताधारकों को 3 साल के लिए बीमा कवर देने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है।


((कहीं आपका भी पैसा PF,LIC में तो  बेकार नहीं पड़ा है 
((आपके पैसे पर पहला हक आपका होना चाहिए


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं