SBI, ICICI बैंक का होम लोन ग्राहकों को तोहफा

देश के दो दिग्गज बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और ICICI बैंक ने कर्ज की दर तय करने के नए नियम MCLR (Marginal Cost of Funds-Based Lending Rate) के लागू होने के बाद होम लोन की दरों में 0.10% की कटौती की है। MCLR एक अप्रैल से लागू हो गया है।

जानकारों के मुताबिक, अगर रिजर्व बैंक द्वारा 5 अप्रैल की बैठक में रेपो रेट में 0.25% की कटौती का फायदा
अगर ग्राहकों को बैंक देना शुरू करेंगे, तो आगे होम लोन लेना और सस्ता हो जाएगा।

>SBI: 
SBI ने अपने होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 9.45% कर दिया है। बैंक ने महिला ग्राहकों को कुछ और राहत देते हुए ब्याज दर घटाकर 9.4% कर दिया है। एसबीआई की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक पहले होम लोन पर ब्याज दर 9.55% जबकि महिला ग्राहकों के लिए यह 9.5% थी।

>ICICI बैंक:
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने भी नई व्यवस्था लागू होने के बाद अपने होम लोन की ब्याज दर 0.10% घटाकर 9.4% कर दी है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक उसकी न्यूनतम आवास ऋण दर एसबीआई के समान हो गई है। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक की महिला ग्राहकों के लिए फ्लोटिंग दर के हिसाब से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज के लिए ब्याज दर 9.65% होगी। वहीं कमजोर तबके के लिए 25 लाख रु. तक के आवास ऋण के लिए ब्याज दर 9.40% रहेगी।

((रेपो रेट में 0.25% की कटौती, लोन सस्ते होने की उम्मीद, घटेगी EMI 
((जानिए बेस रेट से कितना कम है नई प्रणाली पर आधारित कर्ज की दर ( MCLR)
((नई प्रणाली के आधार पर कर्ज हुआ सस्ता, जानिए किन बैंकों ने लोन किए सस्ते 

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं