एक्सिस बैंक ने सस्ता किया कर्ज, MCLR में 0.20% तक कटौती

देश के तीसरे बड़े प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक ने एमसीएलआर यानी Marginal Cost Of Funds Lending Rates (कोष की सीमांत लागत) में कटौती कर दी है। एक साल तक के एमसीएलआर में 0.15% जबकि दो और तीन साल के एमसीएलआर में 0.20% तक कमी की है। इससे एक्सिस बैंक से कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा। नई दरें 18 नवंबर से लागू होंगी। 

बता दें कि इस साल अप्रैल से कर्ज की दर तय करने की नई व्यवस्था एमसीएलआर लागू की गई है। ये बैंकों के वेटेड (Weighted) एवरेज  कॉस्ट ऑफ फंडिंग से जुड़ा हुआ है जो बैंकों के कॉस्ट ऑफ फंड्स (कोषों की लागत) घटने से अपने-आप कम हो जाती है। 

((एक्सिस बैंक का कर्ज हुआ सस्ता,  आधार दर (बेस रेट) 0.10% घटाई

कोई टिप्पणी नहीं