उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर फरवरी, 2018 में 4.44 फीसदी रही



-उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर फरवरी, 2018 में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 4.37 फीसदी आंकी गई 
-उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर फरवरी, 2018 में शहरी क्षेत्रों के लिए 4.52 फीसदी रही

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने आज फरवरी, 2018 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 4.37 फीसदी (अनंतिम) रही, जो फरवरी 2017 में 3.65 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर फरवरी, 2018 में 4.52 फीसदी (अनंतिम) आंकी गयी, जो फरवरी 2017 में 3.55 फीसदी थी। ये दरें जनवरी, 2018 में क्रमशः 5.21 तथा 4.93 फीसदी (अंतिम) थीं।

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आज फरवरी, 2018 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर 
आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर 3.62 फीसदी (अनंतिम) रही, जो फरवरी 2017 में 2.01 थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई 
आधारित महंगाई दर फरवरी, 2018 में 2.45 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो फरवरी 2017 में 1.87 फीसदी थी। ये दरें जनवरी, 2018 में क्रमशः 5.05 तथा 4.06 फीसदी (अंतिम) थीं।

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर 
आधारित महंगाई दर फरवरी, 2018 में 4.44 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो फरवरी, 2017 में 3.65 फीसदी
 (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर जनवरी, 2018 में 5.07 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि  शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई)  पर आधारित महंगाई दर फरवरी, 2018 में 3.26 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो फरवरी, 2017 में 2.01 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर जनवरी, 2018 में 4.70 फीसदी (अंतिम) थी।

सांख्‍यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय के केन्‍द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक  (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया है।
(Source: pib.nic.in)


खुदरा महंगाई दर (CPI Inflation) के आंकड़े दिसंबर, 2017 के लिए
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं