कंपनियों ने आईपीओ से 2017-18 में ₹84,347 करोड़ जुटाये,जानें किन आईपीओ ने किये धमाल

वित्त वर्ष 2017-18 के लिए आईपीओ के अबतक के इतिहास में सबसे शानदार रहा है। कंपनियों ने इस दौरान आईपीओ से ₹84,347 करोड़ जुटाये। इसमें बड़ी कंपनियों के साथ एसएमई द्वारा जुटाई गई रकम भी शामिल है। इससे पहले आईपीओ से सबसे ज्यादा रकम वित्त वर्ष 2007-08 में जुटाई गई थी जो कि ₹41,323 करोड़ थी।
घरेलू आईपीओ, एफपीओ, ओएफएस बाजार पर नजर रखने वाली संस्था  Prime Database ने इसकी जानकारी दी। 

Prime Database के मुताबिक, वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिये ₹29,050 करोड़ जुटाये थे। वित्त वर्ष 2017-18 में मेन बोर्ड यानी बड़ी कंपनियों के 45 आईपीओ से ₹82,109 करोड़ जुटाये गए, वहीं वित्त वर्ष 2016-17 में ऐसे 25 आईपीओ के जरिये ₹28,225 करोड़ जुटाये गए। 

वित्त वर्ष 2017-18 में सबसे बड़ा आईपीओ रहा ₹11, 257 करोड़ का, जो कि सरकारी कंपनी जीआईसी यानी जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने लॉन्च किया था। अगर आईपीओ के औसत आकार की बात करें तो वह ₹1,825 करोड़ था।  

वित्त वर्ष 2017-18 में बड़ी कंपनियों में Salasar Techno  Engineering के आईपीओ को सबसे शानदार रेस्पॉन्स मिला, उसके बाद Astron Paper & Board Mill और फिर Apollo Micro Systems का आईपीओ सुपरहिट रहा। Salasar Techno  Engineering का आईपीओ 270 गुना, Astron Paper & Board Mill का आईपीओ 241 गुना जबकि Apollo Micro Systems का आईपीओ 176 गुना बढ़ा।  

वित्त वर्ष 2017-18 में 155 एसएमई ने आईपीओ के जरिये  ₹2,247 करोड़ जुटाये, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में 80 एसएमई आईपीओ से ₹825 करोड़ जुटाये गए थे। वित्त वर्ष 2017-18 में सुपरहिट एसएमई आईपीओ रहा East India Securities का जिसने  ₹88 करोड़ जुटाये। 

एजेंसी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान शेयर बाजार (सेकंडरी मार्केट) में काफी उतार-चढ़ाव रहने वाला है और इसका असर प्राथमिक बाजार (आईपीओ बाजार) पर भी पड़ सकता है। 

(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'






Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 


कोई टिप्पणी नहीं