मोदी राज, मार्केट और मुनाफा !

'साल एक, शुरुआत अनेक' का नारा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक साल की उपलब्धि पर जमकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई थी, लेकिन पिछले 15 महीने में एक मामले को लेकर कुछ ऐसा हुआ है, जिसे मोदी याद करना नहीं चाहेंगे। ये मामला
कुछ और नहीं बल्कि पिछले 15 महीनों के दौरान शेयर बाजार से रिटर्न का है।

मोदी का शुरुआती 15 महीने अटल बिहारी वाजपेयी के बाद रिटर्न देने के मामले में दूसरा सबसे खराब 15 महीने रहा। इस दौरान सेंसेक्स करीब 4 % का रिटर्न दिया, जबकि अटल बिहारी वाजपेयी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें, तो उस दौरान शुरुआती 15 महीने में सेंसेक्स ने करीब 20% का निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पहले कार्यकाल के शुरुआती 15 महीने में सेंसेक्स ने करीब 56% और दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 15 महीने में करीब 33% का रिटर्न दिया।

प्रधानमंत्री और सेंसेक्स का रिटर्न (%): 




2015 में सेंसक्स की बड़ी गिरावट: 



((नहीं माने FII, शुक्रवार को भी गिरा बाजार, ये रही वजह

((ग्लोबल मार्केट के लिए 17 सितंबर क्यों है अहम
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/17.html

कोई टिप्पणी नहीं