बाजार के लिए 'अमंगल' साबित हुआ मंगलवार, क्या रही वजह

भारतीय शेयर बाजार समेत आज एशियाई शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स ने जहां 587 अंकों का गोता लगाया वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा और जापान का निक्केई 725 अंक फिसला। चीन का आधिकारिक अगस्त मैन्युफैक्चरिंग PMI का खराब प्रदर्शन और अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों में गिरावट से निवेशक नए पोजीशन से बचते रहे और बिकवाली करते रहे।

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन (मंगलवार): 




आज की गिरावट की वजह: 

-चीन की इकोनॉमी में धीमेपन की आहट
-इस महीने अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की संभावना
-अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों में गिरावट
-भारत के संदर्भ में गिरावट के कारणों क बात करें तो अगस्त में एफआईआई की जोरदार बिकवाली (अगस्त में 17,524 करोड़ रुपए की बिकवाली) अप्रैल-जून तिमाही के GDP आंकड़े उम्मीद से खराब रहने, अगस्त मैन्युफैक्चरिंग PMI का खराब रहना, जुलाई में 8 कोर इंडस्ट्री का निराशाजनक प्रदर्शन, इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग की सितंबर में सामान्य से 25% कम बारिश की भविष्यवाणी के अलावा अगस्त में सामान्य से 22% कम बारिश। भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने के बाद मोदी सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों की रफ्तार बढ़ाने की उम्मीदों पर पानी फिरा है। इसके अलावा दुनिया भर के बाजारों में कमजोरी भी भारतीय बाजार पर असर डाल रहा है।

((देश के विकास की रफ्तार धीमी पड़ी, अप्रैल-जून तिमाही में GDP@7.00%
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp700.html

((अगस्त में सामान्य से 22% कम बारिश, सूखे की आशंका बढ़ी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/22.html

((जुलाई में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ घटकर 1.1% हुई, कमजोर रिकवरी के संकेत 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/8-11.html

कोई टिप्पणी नहीं