शेयर बाजार इन्वेस्टर्स की संख्या घटी, आत्मावलोकन की जरूरत:BSE CEO

आशीष कुमार चौहान (फाइल)
पिछले बीस साल में शेयर बाजार निवेशकों की संख्या में कमी आई है, जिस पर आत्मावलोकन की जरूरत है। ये कहना है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान का।

उन्होंने कहा है कि पिछले बीस साल में स्टॉक मार्केट में सुधार के लिए नई-नई तकनीक अपनाई जा रही है, देश की इकोनॉमी भी लाइसेंस राज से उदारीकरण राज में पहुंच गई है, इकोनॉमी में भी तेजी आई है लेकिन शेयर बाजार में वास्तविक तौर पर निवेशकों की संख्या में कमी ही आई है, जिस बारे में सोचने की जरूरत है।

"25 साल पहले 1991 में, 3 करोड़ निवेशक थे, आज उससे कम हैं। क्या गलती हुई है, उस बारे में आत्मावलोकन की जरूरत है।", उन्होंने कहा।

चौहान ने कहा है कि हमने 25 साल में जरूर कई बदलाव किए, कई सुधार किए, लेकिन अभी भी कई दिक्कतें हैं जिसे दूर करने की जरूरत है। उन्होंने लालफीताशाही को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुधार सतत और ट्रांसफॉर्म सतत टलने वाली  प्रक्रिया है।

18 मार्च 2016 को बीएसई निवेशकों की संख्या: 



Plz Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

शेयर बाजार पर खास लेख...

जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर



















कोई टिप्पणी नहीं