महादौलतमंद बिल गेट्स, वॉरेन बफेट क्या सोचते हैं, जो हम नहीं सोच पाते...?

बिल गेट्स, वॉरेन बफेट, मार्क ज़करबर्ग के बारे में कौन नहीं जानता है।  दुनिया की आधी से अधिक संपत्ति केवल 8 लोगों के पास है, जिनमें ये भी शामिल हैं। आपको बता दें कि बिल गेट्स (अमरीका) सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक हैं, वॉरेन बफेट (अमरीका) अरबपति निवेशक और बर्कशायर हैथवे के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं जबकि मार्क ज़करबर्ग (अमरीका) फेसबुक के सह-संस्थापक और  मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। 
बिल गेट्स, माइक्रोसॉफट

वॉरेन बफेट, अरबपति निवेशक
मार्क ज़करबर्ग, सह-संस्थापक, फेसबुक

इनके अलावा इन 8 महादौलतमंद में ज़ारा की मालिक कंपनी इंडाइटेक्स के मालिक एमैन्सियो ऑर्टेगा (स्पेन),  ग्रुपो कार्सो के मालिक कार्लोस स्लिम (मैक्सिको), अमेज़न के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ़ बेज़ोस (अमरीका), ओरैकल के सह-संस्थापक और मुख्य  कार्यकारी अधिकारी लैरी एलिसन (अमरीका) और ब्लूमबर्ग के मालिक माइकल ब्लूमबर्ग (अमरीका) शामिल हैं। चैरिटी संस्था ऑक्सफैम ने फोर्ब्स बिलिनियर्स लिस्ट, मार्च 2016 के आंकड़ों के आधार पर इसकी जानकारी है। 
इंडाइटेक्स के मालिक एमैन्सियो ऑर्टेगा (स्पेन)

                        ग्रुपो कार्सो के मालिक कार्लोस स्लिम (मैक्सिको)
अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस (अमरीका)
                                          
ओरैकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन (अमरीका)

ब्लूमबर्ग के मालिक माइकल ब्लूमबर्ग (अमरीका)
लेकिन, हमारे इस लेख का उद्देश्य इन महादौलतमंद का परिचय कराना नहीं है, बल्कि ये बताना है कि आखिर ये लोग क्या करते हैं, क्या सोचते हैं कि इनकी संपत्ति में लगातार इजाफा होता जाता है और एक आम आदमी दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बावजूद किसी तरह से बुनियादी जरूरत ही जुटा पाता है। आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर इनमें कौन सा जादू होता है, क्या करिश्मा करते हैं, है कि नहीं? आखिर इनके संपत्ति निर्माण का राज क्या है?

तो, इसका खुलासा किया है अपने दम पर अरबपति बने लेखक स्टीव सीबोल्ड ने अपनी किताब ' How Rich People Think'में। उन्होंने 25 साल तक करोड़पतियों के बारे में अध्ययन करके इस किताब को लिखा है। उनका मानना है कि दौलतमंद और कामयाब लोग केवल बैंक बैलेंश के आधार पर ही नहीं बल्कि अपनी सोच के आधार पर भी आम मध्यमवर्गीय लोग से अलग होते हैं। उनकी अमीर बनने की शुरुआत इस बात से होती है कि उनके सोचने का तरीका क्या है और पैसों को लेकर उनकी धारणा क्या है? 

करीब सैंकड़ों लोगों के साक्षात्कार के आधार पर सीबोल्ड ने पाया कि ज्यादातर लोग इसलिए रईस नहीं बन पाते हैं कि उनमें इच्छा की कमी के साथ-साथ उनको अपनी क्षमता पर भी भरोसा नहीं होता है। 

>महादौलतमंद लोगों की 6 बड़ी सोच: 
1-वे खुद को बताते हैं कि पैसों की कोई कमी नहीं है। वो ऐसा तब भी सोचते हैं जब उनके पास 
पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं

2-अपनी हैसियत से बढ़कर सपने देखना। वे अपना वित्तीय लक्ष्य या वित्तीय अपेक्षा या फाइनेंशियल गोल 
अपनी क्षमता से काफी अधिक तय करते हैं। मध्यम वर्ग अपना वित्तीय लक्ष्य काफी कम रखते हैं ताकि 
उनको निराश ना होना पड़े, लेकिन अमीरों के साथ ऐसा नहीं है। वो काफी बड़े सपने देखते हैं और उसे 
हासिल करने के लिए हर चुनौतियों से निपटने को तैयार रहते हैं। 

3-वे पैसा बनाने या संपत्ति निर्माण को खेल समझते हैं। सीबोल्ड लिखते हैं कि अमीर लोग कारोबार, जिंदगी
और कमाई को खेल समझते हैं और जिसे वो हर हाल में जीतना पसंद करते हैं। 

4-रईस पैसे को अपना महान दोस्त और सहयोगी मानते हैं। सीबोल्ड इस संबंध में लिखते हैं कि दौलतमंदों का मानना है कि  पैसा वह साधन है जो कि हर तरह की चिंताओं से मुक्त कर देता है और यहां तक कि जिंदगी भी बचा सकता है। 

5-डर, झिझक से तो उनका दूर-दूर का नाता नहीं होता है। डर मानो उनके जीवन में होता ही नहीं है। सीबोल्ड कहते हैं कि  रईस हर चीज को संभव मानते हैं। उनके शब्दकोष में असंभव शब्द होता ही नहीं है।  वहीं दूसरी तरफ आम लोग कोई  भी काम करने से पहले कई तरह के डर और झिझक से गुजरते हैं। 

6-वो खुद को बताते हैं कि अमीर होना स्वाभाविक है। सीबोल्ड के मुताबिक, अमीर का मानना ​​है कि "सफलता, तृप्ति और सुख  स्वाभाविक है। इन रईसों का यह विश्वास ही उन्हें संपत्ति निर्माण के लिए प्रेरित करता है।" 

लेखक के मुताबिक, जबकि दूसरी तरफ "मध्यम वर्ग सोचते हैं कि वे संपत्ति निर्माण के लिए बने ही नहीं हैं। करोड़पति बनने से पहले वे  सोचते हैं कि मैं कौन हूं? 

पूछने की कोशिश कीजिए, मैं क्यों नहीं?  आखिरकार, दौलतमंद लोग यही तो करते हैं?  

((जब आपके बच्चे को बर्थडे गिफ्ट में मिले पैसे, तो ये काम जरूर करें
(("दौलतमंद बनने की चाहत है, तो फाइनेंस, इतिहास, केमिस्ट्री, बायोलॉजी को भूल जाएं!"
((क्या करें महिलाएं, अगर निवेश और फाइनेंस की बेसिक जानकारी ना हो ?   
(वो 12 किताब;जो 2017 में बदलेगी आपका नसीब!
((वित्तीय शिक्षा (फाइनेंशियल एजुकेशन) यानी जिंदगी बिन तुम्हारे अधूरी, वित्तीय शिक्षा के 10 बड़े लाभ
((OMG! हम भारतीय वित्तीय साक्षरता में इतने फिसड्डी हैं !
((पोंजी स्कीम्स की मायावी दुनिया में कैसे फंसते हैं लोग, जानिए कैसे बचेंगे इनसे 
((इन कंपनियों में पैसे मत लगाइगा, वरना डूबना तय है , क्योंकि 
((फेसबुक, Fake फ्रेंड रिक्वेस्ट और फ्रॉड: सायबर धोखेबाजों से कैसे बचेंगे?  
----------------------------------------------------------------------------------------
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं