वित्त वर्ष 2016-17 के वित्तीय सफर को कैसे बनाएं शानदार

चलिए, वित्त वर्ष 2015-16 खट्टी-मीठी यादों के साथ विदा हो गया। साथ ही मार्च महीने में टैक्स बचत के लिए सही निवेश की आपा-धापी से भी मुक्ति मिल गई होगी। अब नए वित्त वर्ष 2016-17 के लिए खुद को तैयार करना है। टैक्स बचत के लिए निवेश की अभी से ही तैयारी करें तो वित्त वर्ष के आखिरी समय में आपा-धापी से बच सकते हैं।

((अबकी बार, अप्रैल से ही शुरू कर दें टैक्स प्लान 
((इनकम टैक्स कितना है चुकाना, मुश्किल नहीं गणना करना
((आम बजट 2016-17: आपके पैसों से जुड़े प्रस्ताव और उनके संभावित असर 
((आम बजट 2016-17 को ग्राफिक्स के जरिए जानें 

> नए साल, कई नए बदलाव, तो प्लानिंग भी नई करें
वित्त वर्ष 2016-17 के लिए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है लेकिन टैक्स बचत के लिए कुछ नए प्रावधान बजट में जरूर किए गए हैं। नए प्रावधानों पर नजर रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

((आम बजट 2016-17: इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं, लेकिन छोटे करदाताओं, किराएदारों को बड़ी राहत

इसके अलावा, सरकार ने पीपीएफ, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट सहित तमाम छोटी बचत योजनाओं ब्याज दरों में कमी कर दी है। यही नहीं, हर तिमाही इन योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों की समीक्षा भी की जाएगी।
((आपके पैसों पर अप्रैल इफेक्ट: कहीं कम ब्याज, कहीं मिलेगा ब्याज, कर्ज दर के नए नियम 
((1 अप्रैल से PPF समेत छोटी बचत स्कीम्स पर कम ब्याज मिलेगा 

यानी, टैक्स बचत के लिए निवेश योजना में बदलाव किए बिना इस बार कोई गुंजाइश नहीं है। तो 2016-17 के लिए आप ये काम अभी से शुरू कर सकते हैं ताकि बाद में परेशानी ना हो...

>2016-17 के वित्तीय सफर को कैसे बनाएं शानदार: 
-सही तरीके से टैक्स प्लानिंग शुरू करें
-निवेश पोर्टफोलियो को दुरुस्त कर लें
-आईटी रिटर्न (Income Tax Return) के लिए सभी कागजात तैयार रखें
-निवेश की राशि बढ़ाएं
-फॉर्म 15G, 15H जमा करें
-वित्तीय लक्ष्य (Financial Goal) तय करें
((सिर्फ तीन कदमों में कैसे पूरी करें फाइनेंशियल प्लानिंग की दुनिया
-अपना नेटवर्थ का पता करें
-खर्चों पर नजर रखें
-अपने हर वित्तीय लक्ष्य को पाने के लिए सही एसेट अलोकेशन प्लान तैयार करें
((फाइनेंशियल सफर को सुहाना बनाता है 'मनी मित्र', कैसे जानने के 
-पुराना निवेश पोर्टफोलियो की समीक्षा करें
((आपका 'Money Time' क्या है ?
-लाइफ और हेल्थ कवर लेना ना भूलें
((यहां कल क्या हो, किसने जाना...इसलिए इंश्योरेंस जरूर करवाना

तो, इन कुछ तैयारियों के साथ नए वित्त वर्ष 2016-17 के वित्तीय सफर का आनंद उठाएं।

>कुछ  और खास लेख:
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 1 
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 2
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 3 
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 4 
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 5


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं